महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार व आसपास के विद्यालयों में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि देश हित में दिए गए महापुरुषों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
टीसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी व पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने किया। वक्ताओं ने कहा कि प. जवाहरलाल नेहरु ने सदैव देश के हितों को लेकर कार्य किया। सेट जोसफ कावेंट स्कूल पदमपुर में पं. जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर दिव्यांग होम निम्बूचौड़ के दिव्यांग जनों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वहीं, बाल दिवस पर बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्र्यक्रम का शुभारंभ मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला व उनकी पत्नी सुनीता कोटनाला ने दीप-प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के स्पोट्र्स कप्तान महक रावत व अजय कुमार व्यास ने बताया कि अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के तहत पहला मैच स्कॉलर्स एकेडमी व बलूनी के बीच खेला गया। जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल विजेता रहा। दूसरे मैच में नवयुग ने डेफोडिल को हराया। आरसीडी व एमकेवीएन के मध्य हुई प्रतियोगिता में एमकेवीएन विजयी रही। डीएवी-ए की टीम ने बाल भारती को हराया। एसजीआरआर ने ज्ञान भारती को हराया। हैप्पी होम ने हेरिटेज को हराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया, चंद्र मोहन जुयाल, मीनाक्षी भाटिया आदि मौजूद रहे। वहीं, आरसीडी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में बाल दिवस पर इंटर स्कूल विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ प्रबंधक डा. सुभाष चंद्र ढौंडियाल, उप प्रधानाचार्य नीरजा गौड़ आशीष बहुगुणा, अजय कुकरेती, तोशिबा भारद्वाज ने किया। प्रतियोगिता में कुल चार राउंड अयोजित किये गये। पहला विशिष्ट विषय राउंड, दूसरा बजर राउंड , तीसरा विजुअल राउंड और चौथा रैपिड फायर राउंड अयोजित किया गया। जिसमें 110 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान में ब्लूमिंगवेल पब्लिक स्कूल के तेजस जोशी, श्रीजल रावत, तनिष्क भट्ट, तनुसी भारद्वाज, 92 अंक प्राप्त कर आरसीडी पब्लिक स्कूल के मयंक रावत, हर्ष गौड़, सूरज भंडारी, शौर्य भंडारी दूसरे स्थान पर रहे, 85 अंक प्राप्त कर तृतीया स्थान मदरलैंड अकादमी स्कूल के विशाल सिंह असवाल, अनमोल कुकरेती, अनुराग भारद्वाज ने प्राप्त किया।