स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुरू नानक देव जी की 555वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा गुरू नानक सिंह सभा गोविन्द नगर कोटद्वार द्वारा आधार शिला रक्तदान समूह के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जानकारी देते हुए आधार शिला रक्तदान समूह के संचालक एवं समाजसेवी दलजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गुरूद्वारा गोविन्द नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है। कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार कमजोरी नहीं आती है, बल्कि रक्तदान करने से कई तरह के शारीरिक लाभ होते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है।