डीएम ने किया नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण, विशेष समिति का किया गठन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय पौड़ी के निकट नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि हंटर हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। कहा कि यह केंद्र लोगों को गुलदारों के प्रति संवेदनशील बनाएगा और उनके संरक्षण में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हंटर हाउस के माध्यम से लोगों को गुलदारों के बारे में सही जानकारी देने के साथ ही उनके प्रति डर को कम करेंगे। यह केंद्र मानव-गुलदार संघर्ष को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर डीएम ने पर्यटन, वन, शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ-साथ प्रसिद्ध शिकारी जॉय ह्यूकिल को शामिल करते हुए एक विशेष समिति का गठन किया। यह समिति हंटर हाउस को एक महीने के भीतर आम जनता के लिए खोलने की दिशा में कार्य करेगी। हंटर हाउस का मुख्य उद्देश्य लोगों में गुलदार के व्यवहार के प्रति जागरूकता करना और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करना है। इस केंद्र में गुलदार के बारे में विस्तृत जानकारी, उनके रहन-सहन और उनके संरक्षण के उपायों के बारे में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को गुलदारों के साथ सुरक्षित रहने के तरीके भी सिखाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग गजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।