उत्तराखंड

अस्पताल की माँग को लेकर ग्रामीण करेंगे आमरण अनशन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। त्रियुगीनारायण में अस्पताल खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अब आमरण अनशन का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्री सहित सत्तादल के लोगों पर जनभावनाओं की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। मंगलवार को क्रमिक धरने के 35वें दिन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी ने कहा कि ग्रामीण एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन शासन-प्रशासन की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने स्वयं ग्रामीणों से फोन पर वार्ता कर एक सप्ताह में गांव पहुंचकर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी वे गांव नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीण आहत हैं। महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता राणा ने कहा कि जब तक मांगपूर्ति नहीं होते, ग्रामीण धरने पर डटे रहेंगे। जरूरी हुआ तो सामूहिक आमरण अनशन भी किया जाएगा। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर गैरोला ने बताया कि सरकार व उससे जुड़े लोग आमजन के प्रति कितने गंभीर है, यह स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा। दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ग्रामीणों की मांग के समर्थन में जल्द त्रियुगीनारायण पहुंच सकते हैं। इस मौके पर विश्वेश्वरी देवी, करिश्मा देवी, बीना देवी, राजेश भट्ट, महेंद्र सेमवाल, भगवती प्रसाद, रजनीश गैरोला, प्रदीप राणा, प्रकाश जमलोकी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!