जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेवा निवृत्त वन अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक में अगले माह समिति की नवीन कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया।
शुक्रवार को पनियाली स्थित अरण्य सभागार में आयोजित बैठक में अध्यक्ष आरपी पंत ने सर्वप्रथम पिछली बैठक की समीक्षा की, जिसका सदस्यों ने अनुमोदन किया। तत्पश्चात अगले माह समिति की नवीन कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा करते हुए वन विभाग का सहयोग करने के निर्णय पर सहमति बनी। सभी सदस्यों ने समिति की ओर से सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक में दिनेश घिल्डियाल, अनिल कुकरेती, चंद्रकिशोर असवाल, एआर खान, उमानंद बडोला, प्रमोद डोबरियाल, केसी राम निराला सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।