अवैध कटान रोकने की उठाई मांग
नई टिहरी : दिखोल गांव के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर गांव की सार्वजनिक वन भूमि पर अवैध कटान रोकने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया कि ग्राम सभा दिखोल गांव के तहत पाछाखोड्यों व मथ्थागों नामे तोक के बीच ग्राम सभा की सार्वजनिक वन भूमि पर कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन लगवाकर अवैध कटान किया जा रहा है। अवैध कटान से गांव के वर्षों से संरक्षित बांज बुरांश सहित चारा पत्ती के पेड़ों को खासा नुकसान पहुंच रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में बीडीसी सदस्य संजय रावत, जय सिंह रावत, अवतार सिंह, रणवीर सिंह, रघुवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, धीरज सिंह, बलवंत, बसंत, राजपाल आदि शामिल रहे। (एजेंसी)