उच्च शिक्षा निदेशक ने किया थलीसैंण महाविद्यालय का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण का उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन छात्रावास, विज्ञान भवन एवं आई.टी. भवन के प्रगति कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कला संकाय भवन, प्रशासनिक भवन तथा विभिन्न विभागों की जानकारी ली।
निरीक्षण के उपरान्त महाविद्यालय के सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बिपेन्द्र सिंह रावत ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर उच्च शिक्षा निदेशक का स्वागत किया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य द्वारा निदेशक को महाविद्यालय की समस्याओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में निदेशक ने छात्र संख्या बढ़ाने एवं एनईपी-2020 के अनुरूप छात्र-छात्राओं को तैयार करने सम्बन्धी निर्देश दिए। इसके पश्चात निदेशक ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुना। उन्होंने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को अधिकतम उपस्थित रहने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह रावत ने किया।