ग्वील बड़ेथ में भालू का आतंक, निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ग्वील बड़ेथ में भालू का आतंक बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। भालू ग्वील, बड़ेथ, बन्नी, सौड़ समेत आसपास के गांवों में अब तक 10 से 20 दुधारु गाय और गोवंश को मार चुका है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से उन्हें जंगली भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्वील गांव निवासी संतोष कुकरेती ने बताया कि जंगली भालू ने उनके गांव में गोशाला का दरवाजा तोड़कर अब तक पशुपालक बिल्ला, उपेंद्र कुकरेती, पुष्कर कुकरेती, पूर्व प्रधान मुरली सिंह की पांच गायों को मार दिया है। वहीं बड़ेथ बन्नी और सौड़ गांव में भी भालू ने पशुपालकों की गायों और गोवंश को मार डाला। भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से जंगली भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।