अधिकारों के बजाय कर्तव्य पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंगलवार को संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति, प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति आदि संगठनों ने गोष्ठी कर कई प्रस्ताव पारित किए। इस मौके पर प्रो. अनूप डोबरियाल ने कहा कि संविधान में हर सवाल का जवाब मिलता है। अधिकारों के बजाय हमें अपने कर्तव्य पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
डॉ. बीजीआर परिसर के राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित गोष्ठी में परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने छात्र-छात्राओं को अधिकार एवं कर्तव्य पर व्याख्यान देते हुए कहा कि यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश के आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। आयोजक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं, इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं। वहीं, राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन ने आधुनिक भारत के निर्माण में संविधान की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रकाश फोंदणी ने संविधान दिवस की विस्तृत रूप रेखा रखी। इन कार्यक्रमों में डॉ. दिनेश रावत, कल्पना रावत, पुनीत चंद्र वर्मा, सतवीर, खिलाफ सिंह, आलोक सिंह कंडारी आदि मौजूद रहे।