सड़क पर मलबा फेंका, बढ़ने लगी समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 33 में ठेकेदार की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। वार्ड में नाली निर्माण के बाद ठेकेदार मलबे को सड़क पर ही छोड़कर चला गया। जिससे आमजन को आवागम में काफी परेशानी हो रही है।
कुछ दिन पूर्व सिंचाई विभाग की ओर से बालागंज में सड़क किनारे नाली का निर्माण करवाया गया था। निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार ने नाली तो बना दी। लेकिन, निर्माण कार्य के दौरान एकत्रित हुए मलबे को उठाने की सुध नहीं ली। नतीजा, मलबा जगह-जगह मार्ग पर बिखरा हुआ है। क्षेत्रवासी संदीप कुमार, गौरव कुमार, शुभम ने बताया कि मार्ग से वाहन गुजरने पर पूरी धूल उड़ने लगती है। धूल में आसपास रहने वाले परिवारों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वार्डवासियों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवाया था। लेकिन, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने मौके पर झांककर नहीं देखा। निर्माण कार्य करने वाला ठेकेदार भी लापरवाह बना हुआ है। कुछ माह पूर्व बने सीसी मार्ग की स्थिति मलबे के कारण पूरी तरह बिगड़ चुकी है। कहा कि यदि जल्द ही मलबे को नहीं उठाया गया तो वार्डवासी आंदोलन को मजबूर होंगे।