स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में होगी प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुये गत बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर पालिका को स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्डों में प्रतियोगिता करवाने व अभियान के तहत हर वार्ड में नोडल अधिकारी नामित करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड के नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम को सम्मानित किया जाएगा।
जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय सभागार, पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे जन जागरूकता एवं अन्य कार्यांे की समीक्षा बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दृष्टिगत जन-जागरूकता कार्यक्रमों की अद्यतन जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय स्तर पर किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के साथ ही प्रतिदिन जनपद में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाहनों में नियमित चैंकिंग अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के साथ-साथ लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के प्रति भी जन जागरूक करें। साथ ही वाहनों, प्रतिष्ठानों व बाजार परिसर आदि में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन का कार्य करवाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन, सही ढंग से मास्क का प्रयोग करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, सीओ सदर वंदना वर्मा सहित डा. सुभाष चंद्रा, शैलेश भट्ट, दिपेश काला आदि उपस्थित रहे।