डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने मंगलवार को विकास भवन परिसर में संचालित विभागीय कार्यालयों का आचैक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कार्यालयों में सफाई एवं सामाग्री रखरखाव ठीक से न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी हिदायत देते हुए सफाई एवं कार्यालय परिसरों एवं दीवारों पर पेपर आदि चस्पा नहीं करेंगे। पत्र/सूचना आदि को नियत स्थान पर चस्पा करेंगे। आगामी निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहें इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण के निरीक्षण के दौरान स्वरोजगार आवेदन पत्र की जानकारी लेते समय प्राप्त आवेदन के पंजिका न पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंजिका बनाने के निर्देश दिये, ताकि आवेदकों द्वारा प्रेषित पत्रावली की जानकारी बनी रहे। उन्होंने कार्यालय के बाहर कार्यालय पटल डिस्प्ले बोर्ड पर पत्रावली, पेपर चस्पा होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यालय परिसर, दीवारों में सफाई व्यवस्थ बनाये रखेगें। सूचना पट्ट अलग से बनाये। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने पंचायतीराज, पंचस्थानी, बाल विकास, समाज कल्याण, डीआरडीए, पशुपालन, स्वजल आदि कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों को चिन्ह्ति किया। उन्होंने समाज कल्याण एवं पशुपालन कार्यालय के आस-पास गंदगी को देखते हुए संबंधितों निर्देशित किया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में साफ-सफाई रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो विभाग निर्धारित पद्धति के अनुसार कार्य नहीं करेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही भी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *