तीन मेगावाट से अधिक पावर लोड वाले उद्योगों में भी लगें स्मार्ट मीटर
काशीपुर। केजीसीसीआई अध्यक्ष ने तीन मेगावाट से अधिक पावर लोड वाले उद्योगों के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। शनिवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में केजीसीसीआई अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा 3 मेगावाट तक विद्युत भार वाले उद्योगों और घरेलू उपभोक्ताओं को स्मार्ट (प्रीपेड) मीटर लगाने की सराहनीय पहल की है। केजीसीसीआई इसे उपभोक्ताओं और विभाग दोनों के लिए लाभकारी कदम मानता है। चैंबर अध्यक्ष बंसल ने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अनावश्यक बिजली खपत से बचाने, समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और विभागीय मैन पावर एवं संसाधनों की बचत में सहायक साबित होंगे। चैंबर ने यूपीसीएल से मांग की है कि यह सुविधा केवल 3 मेगावाट तक के उपभोक्ताओं तक सीमित न रहे, बल्कि 3 मेगावाट से अधिक विद्युत भार वाले उद्योगों के लिए भी शीघ्र लागू की जाए। इससे बड़े उद्योगों को अपनी ऊर्जा खपत का सटीक प्रबंधन करने में मदद मिलेगी और विभाग को समय पर राजस्व प्राप्त होगा। यह कदम विभाग और उद्योगों के बीच सहयोग को और अधिक सशक्त करेगा और ऊर्जा प्रबंधन की दिशा में उत्तराखंड को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।