दिल्ली मेट्रो में फिर मचा बवाल, दो यात्रियों में जमकर हुई मार-कुटाई; वायरल हुआ वायरल
नई दिल्ली , दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच विवाद होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो यात्री सीट को लेकर आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों यात्री एक-दूसरे को धक्का-मुक्की कर रहे हैं। एक यात्री ने दूसरे यात्री को जमीन पर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट जारी रखी। इस दौरान अन्य यात्री भी इस घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। यह घटना दिल्ली मेट्रो की एक लाइन में हुई, जहां भीड़ काफी ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि सीट को लेकर दोनों यात्रियों के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं तो कुछ लोग दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है।