छात्राओें को बताएं उनके अधिकार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज वजली में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र प्रसाद थपलियाल ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकार, समाज में पुरुषों के बराबर समानता, महिलाओं को सम्मान अवसर, लिंगानुपात, एनीमिया, पोक्सो एक्ट, महिलाओं व किशोरी बालिकाओं संबंधी अपराध एवं दुव्र्यवहार संबंधी घटनाओं पर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही अपने सपनों को कैसे पंख लगा सकते हो के संबंध में प्रश्नावली पर विचार किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. कंचन रावत, रश्मि रावत, ग्राम्य विकास विभाग से गार्गी रावत, पुलिस विभाग से एसआई लक्ष्मी जोशी, एसआई परवीन रावत, एसआई अनीता नेगी, वन स्टॉप सेंटर से अधिवक्ता लक्ष्मी रावत, सहायक अध्यापिका श्रीमती सरोजनी रावत आदि मौजूद रहे।