जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कंपनी वाहनों का मोटरयान कर (टैक्स) एक वर्ष तक के लिए माफ करने, डीजल की कीमतों में कमी करने, प्रत्येक बस स्वामी को 15 हजार रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने, बस चालक-परिचालक को प्रतिमाह 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यूनियन के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 की दूसरी लहर से अत्यधिक संक्रमण में कंपनी की बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद है। जिससे कंपनी एवं वाहन मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है। बसों का संचालन बंद होने से समस्त चालक-परिचालक बेरोजगार हो गये है। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि हो रही है। जिस कारण 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ डीजल का खर्च वहन करना संभव नहीं है। इसलिए कंपनी वाहनों का मोटरयान कर एक वर्ष (1 मई 2021 से 31 मार्च 2021) तक के लिए माफ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पचास प्रतिशत यात्रियों की क्षमता केसाथ यात्री किराया दोगुना करने की मांग को लेकर विगत 2 मई से कंपनी की सभी सेवाएं बंद है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण वाहन स्वामियों और चालक-परिचालकों में रोष व्याप्त है।