मुख्यमंत्री कल से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे
श्री ओंकारेश्वर मंदिर में पांडव नृत्य कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 07 दिसंबर (शनिवार) से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही ग्राम सारी में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम तथा स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में भी प्रतिभाग करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 07 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 2:45 बजे देहरादून से हैलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर 3:15 बजे होटल रिजेंटा हैलीपैड़ ऊखीमठ पहुंचेंगे। कुछ समय वहां रुकने के बाद 3:50 बजे से 4:50 बजे तक श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित पांडव नृत्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सारी गांव में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रात्रि विश्राम होम स्टे सारी में करेंगे। 08 दिसंबर (रविवार) को प्रात: 8:15 बजे सारी से प्रस्थान कर बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:50 बजे महाविद्यालय अगस्त्यमुनि हैलीपैड़ से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून हेतु प्रस्थान करेंगे।