सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
रुड़की। झींवरहेडी गांव के एक युवक की बस हादसे में मौत हो गई। 26 वर्षीय नितिन की ज्वालापुर से बाइक से लौटते वक्त मिस्सरपुर गांव में एक कंपनी की बस से सामने की भिड़ंत होने से मौके पर ही मौत हो गई। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के झींवरहेडी गांव निवासी 26 वर्षीय नितिन पुत्र राजपाल ज्वालापुर में पुताई का काम कर रहा था। गुरुवार शाम को काम खत्म होने के बाद वह बाइक से वापस अपने गांव आ रहा था। जैसे ही वह जगजीतपुर से निकलकर मिस्सरपुर गांव पहुंचा, मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही बस से उसकी सामने की भिड़ंत हो गई। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किसी तरह फोन से सूचना उसके परिजनों को दी। नितिन की मौत से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया। नितिन के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे कक्षा 5 और 6 के छात्र हैं।