भ्रांति पर न दें ध्यान, माताएं भी करें हनुमान जी की पूजा : मैत्रेयी गिरी
श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के दूसरे दिन बोली स्वामी मैत्रीयी गिरी महाराज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पंचदशनाम जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रेयी गिरी ने कहा कि कई लोग समाज में भ्रांति फैलाते हैं कि महिलाओं को हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए। यह तथ्य गलत है माताओं को हनुमान जी की खूब पूजा करनी चाहिए। तभी तो वह हनुमान जैसे वीर पुत्रों को जन्म देंगी।
शनिवार को श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ पंचदशनाम जूना अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रेयी गिरी, महामंडलेश्वर ललितानंद जी महाराज, हेमानंद सरस्वती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मैत्रेयी गिरी महाराज ने कहा कि बजरंग बली अपने अलग-अलग रूपों से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। हनुमान जी ने संजीवनी लाकर लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की तो गदा उठाकर दुष्टों का भी सर्वनाश किया। श्री सिद्धबली धाम में साक्षत हनुमान जी विराजमान है। स्वामी ललितानंद महाराज ने कहा कि कोटद्वार भगवान सिद्धबली की भूमि है। इसलिए यहां आने से पहले हर व्यक्ति को अपना घमंड त्यागना होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं को श्री सिद्धाबली मंदिर के महात्म्य के बारे में बताया। कहा कि देश-विदेश में रहने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष डा. जेपी ध्यानी, संरक्षक अनिल कंसल, मेला संयोजक सुमन कोटनाला, कोषाध्यक्ष उमेश त्रिपाठी, विवेक अग्रवाल, प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।