किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें बैंक से संबंधित सूचना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। कहा कि हमें किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित जानकारी नहीं देनी चाहिए।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम कोटनाली पहुंची। जहां पर उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति व महिला मंगल दलों व ग्रामीणों को साइबर अपराध के बारे में बताया। कहा कि वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध के चलते लोग ठगी का शिकार हो रहे है। पुलिस टीम ने महिला सुरक्षा, बच्चों में लैगिंग अपराध, गुड टच व बेड टच के संबध में भी ग्रामीणों को जागरूक किया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष ने सभी लोगों को पंपलेट वितरित किए। उन्होंने महिलाओं से भी गांवों के पंचायत घरों में पंपलेट चस्पा किए जाने का आग्रह किया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि आज के इंटरनेट व तकनीकी युग में गांवों के भोले भाले लोग आसानी से डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध के जाल में फंस जा रहे है, उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को अनजान व्यक्ति को शेयर न करे। कहा कि अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं। ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे मामलो में अधिक जानकारी व सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 और 112 पर संपर्क करे। इस मौके पर अनीता देवी, लक्ष्मी बलोदी, निर्मला बलोदी, महेश चंद्र कोटनाला, शांति भूषण मौजूद रहे।