परीक्षा देने जा रहे छात्र की बाइक डंपर से टकराई, मौत
चम्पावत। चम्पावत में बुधवार को परीक्षा देने कॉलेज जा रहे छात्र की बाइक की सामने से आ रहे डंपर से टक्कर हो गई। हादसे में 20 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाली के एसआई ललित पांडेय ने बताया कि बुधवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे तल्लीहाट, चम्पावत निवासी 20 वर्षीय निखिल राय पुत्र प्रयाग राय बाइक संख्या यूके 03 ए 9453 से पीजी कॉलेज में परीक्षा देने जा रहा था। कोतवाली से करीब पांच सौ मीटर आगे फुलारागांव के पास उसकी बाइक सामने से आ रहे डंपर संख्या यूके 03 सीए 2299 से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही निखिल की मौत हो गई थी। हादसे की खबर सुनते ही जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बाद में मृतक का स्थानीय शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।