गंगा में कूदे युवक की तलाश में राफ्ट लेकर उतरे दो चौकी प्रभारी
ऋषिकेश। संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में कूदे 21 वर्षीय युवक की तलाश के लिए राफ्ट लेकर कोतवाली के दो चौकी प्रभारियों को उतरना पड़ा है। उन्होंने जल पुलिस जवानों के साथ बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक गंगा में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका। अब गुरुवार को फिर से तलाशी अभियान चलाने की तैयारी है। पुलिस के मुताबिक 26 नवंबर को ऋषिकेश स्थित मनीराम रोड निवासी 21 वर्षीय गौतम अरोड़ा ने बहात्तर सीढ़ी घाट से गंगा में छलांग लगा दी थी। यह सूचना पुलिस को चश्मदीदों ने दी थी। घटना के बाद से ही गंगा में कूदे ग्राफिक ऐरा के छात्र गौतम की तलाश की जा रही है। बुधवार को त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल और बस अड्डा प्रभारी नवीन डंगवाल जल पुलिस जवानों के साथ राफ्ट लेकर खुद गंगा में उतरे। उन्होंने चप्पू चलाते हुए बहात्तर सीढ़ी से लेकर बैराज तक गौतम की तलाश की, मगर देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। जल पुलिस के गोताखोरों ने भी कई स्थानों पर गंगा में गहराई तक तलाश की। बावजूद, वह भी खाली हाथ रहे। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि गुरुवार को फिर से छात्र की तलाश को गंगा में तलाशी अभियान चलाया जाएगा। वहीं, मालूम हो कि, छात्र के पिता दिलीप अरोड़ा व्यापारी हैं, जो कि रेलवे रोड पर दुकान चलाते हैं।