तहसील दिवस पर डीएम ने 22 में से 14 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
रुद्रपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस में 22 शिकायतें आईं। इनमें से 14 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को अग्रसेन भवन सभागार सितारगंज में तहसील दिवस में कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता है। समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करें। कहा कि ग्राम विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे व रात्रि विश्राम कर जनता कि समस्याएं सुनेंगे। बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल निकासी, राशन कार्ड एवं राशन वितरण, अतिक्रमण, नाली निर्माण, पेयजल आदि से संबंधित 22 शिकायतें पंजीकृत हुईं, जिसमें से लगभग 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। भारतीय किसान संघ के अनिरुद्ध राय ने कहा कि चीनी मिल सितारगंज गन्ना एक्ट के विरुद्ध यूपी से टोकन के जरिए अनाधिकृत गन्ना खरीद रहा है। स्थानीय किसानों का गन्न समय से नहीं खरीदा जा रहा है। मिल गेट पर घटतौली का आरोप लगाया। अनिरुद्ध राय ने तिलियापुर में कटना नदी के कटान से बचाव को 200मीटर पीचिंग का अनुरोध किया। सिडकुल रोड वार्ड नंबर 1और 2 के निवासियों ने पेयजल लाइन से घरों में प्रदूषित, बदबूदार पानी आने की शिकायत की। डीएम ने जांच के आदेश दिए।