यूजी-पीजी के छात्रों के लिए प्रेरणा प्रोग्राम आयोजित
नई टिहरी। एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी में जंतु विज्ञान विभाग ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं को नए पाठ्यक्रम व सेमेस्टर सिस्टम के बारे में अहम जानकारी दी गई। प्रेरणा प्रोग्राम का सर्वप्रथम परिसर के प्रभारी निदेशक प्रो़ एमएस नेगी एवं विभागाध्यक्ष प्रो़ एनके अग्रवाल, प्रो़ पीडी सेमल्टी, प्रो़एव ठकराल, डा़कीसी पेट्रोल, डा़ शंकर लाल एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एनके अग्रवाल ने नए प्रवेश ले चुके छात्र-छात्राओं को को सीबीएस, सेमेस्टर सिस्टम, च्वाईस बेस क्रेडिट, पाठ्यक्रम, मूल्यांकन एवं परीक्षा पद्घति, विभाग में संचालित हो रहे स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध एवं अन्य कार्यों तथा विभाग की विभिन्न गतिविधियों की विशेष जानकारी प्रदान की। प्रो़ डीके शर्मा और डा़ रविंद्र सिंह ने जंतु विज्ञान विषय की महत्ता विभाग में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम व विभाग के कक्षाओं का विस्तृत विवरण छात्र-छात्राओं को प्रस्तुत किया प्रो सेमेल्टी, प्रो़ एमएस नेगी व प्रो एबी थपलियाल ने एनएनएस, अनुशासन, सीबीसी की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी। पुस्तकालय अध्यक्ष डा़ हंसराज बिष्ट ने पुस्तकालय की तमाम जानकारियां, जिसमें पुस्तकों का चयन, पुस्तक लेने का तरीका ,पुस्तकालय उपयोग तथा इबुक व जर्नरल्स के उपयोग की जानकारी तथा डा़केसी पेटवाल ने परिसर में विभिन्न आयोजित खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। ड़ शंकर लाल ने छात्र-छात्राओं को छात्रावास की सुविधा सहित अन्य अहम जानकारियां दी। इस मौके पर प्रो़ डीसी शर्मा, होशियार सिंह, देवी प्रसाद थपलियाल सहित तमाम छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।