उत्तराखंड

सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं: गैरोला

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) ज्योति प्रसाद गैरोला ने जनपद में संचालित बीसूका कार्यक्रम की समीक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर की। बैठक में गैरोला ने कहा कि टिहरी गढ़वाल बीसूका में प्रदेश में अव्वल है। जिसके लिए जिले के अधिकारी बधाई के पात्र हैं, लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए अधिकारी नियमित मेहनत करें। जिला कलक्ट्रेट सभागार में बीसूका की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीसूका की बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने राज्य मंत्री गैरोला का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। बैठक को संबोधित करते हुए गैरोला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम अधकारी करें। योजनाओं के संचालन व उनके प्रभावों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए योजनाओं का प्रचार मीडिया के माध्यम से तत्परता से करें। बीसूका के तहत ब्लाक स्तर पर भी रैकिंग किये जाने की बात उन्होंने कही। डीएम ने उरेडा अधिकारी को कम किलोवाट के सोलर रूफ टप के प्रचार प्रसार को छोटी-छोटी वीडियो बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। राज्य मंत्री के अनुशंसा के तहत सभी विभागों को सक्सेज स्टोरी नियमित देने और इनका प्रचार करने को कहा। सीडीओ मनीष कुमार ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों से लगभग 40 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जनपद के तहत बीते 3 अक्तूबर से आयोजित दस दिवसीय सरस मेले के अवसर पर लगभग ढाई करोड़ का लाभ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को हुआ है। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में विधायक धनोल्टी प्रीतम पंवार, बीडीओ चम्बा आशिमा, जिला उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम दिनेश डोभाल, ब्लक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, बासुमति सुमति घणाता, शिवानी बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय रावत, डीडीओ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!