हाईवे निर्माण से उठ रहा धूल का गुब्बार बढ़ा रहा परेशानी
विकासनगर। बल्लूपुर-पौंटा हाईवे का निर्माण तेज गति से चल रहा है, लेकिन हाईवे का निर्माण इससे जुड़े स्कूल और आसपास के क्षेत्रों के लिए मुसीबत बना हुआ है। दिनभर निर्माण साग्रामी से भरे वाहन हाईवे पर चलते रहते हैं। जिनसे उठने वाले धूल के गुब्बार से स्कूली बच्चे और आसपास के लोग परेशान हैं। स्थानीय लोग कई बार पानी के छिड़काव की बात निर्माणदायी संस्था और एनएच के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। दरअसल, वर्तमान में बल्लूपुर-पौंटा हाईवे का निर्माण चल रहा है। कई जगह तो हाईवे तैयार हो चुका है, लेकिन काफी हिस्से में अभी निर्माण कार्य गतिमान हैं। शिमला बाईपास रोड किनारे स्कूल और लोगों के घर हैं। निर्माण के लिए यहां दिन-रात बड़े वाहन चल रहे हैं। जिससे यहां दिनभर धूल के गुब्बार उठ रहे हैं। कायदे से निर्माणदायी संस्था की ओर से धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण आसपास के स्कूलों में घरों में धूल ही धूल नजर आती है। बोक्सा जनजाति स्कूल के अध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि दिनभर उठने वाली धूल के गुब्बार से स्कूली बच्चे काफी परेशान है। बताया कि कई बार इसकी शिकायत निर्माण करने वाली संस्था के साथ ही एनएच विभाग से भी की, लेकिन पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। वहीं, स्थानीय निवासी मोहम्म्द असलम, मुकेश चौधरी, अरमान मलिक ने कहा कि धूल से उनके घर भर जाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम से भी की है। वहीं, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में एनएच विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन हिस्से में पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए जाएंगे।