कर्मचारियों को महंगाई भत्ता व बोनस देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आश्वासन के बाद भी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता व बोनस नहीं देने पर उत्तराखंड वन विकास निगम, कर्मचारी संगठन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि कर्मचारियों की समस्या को लेकर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुराग भारद्वाज, मंत्री सोहन लाल जखमोला के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबंधक शेर सिंह से मुलाकात की। बताया कि कर्मचारियों की समस्या को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ ही प्रतिवर्ष बोनस का लाभ दिया जाना चाहिए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया देयको को लौटाने के साथ ही उनकी गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए। लौगिंग से प्रकाष्ठा उपलब्ध करवाई जाए, कोटावली नदी में सीमांकन के विवाद का निपटारा किया जाना चाहिए। प्रबंधक ने कर्मचारियों की समस्या को लेकर गंभीरता दिखाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष आनंदमणी मैठाणी, हितेश कुमार, पूरण सिंह राठौर, चंद्रपाल सिंह, वेगराज सिंह, मुकेश बड़थ्वाल, जीवन सिंह, हरीश चंद्र नौडियाल आदि मौजूद रहे।