स्वयं सेवियों ने ली स्वच्छता की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. विवेक रावत द्वारा सभी स्वयं सेवियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डा. बिपेंद्र सिंह रावत ने स्वयं सेवियों को स्वच्छता के महत्व एवं जल संरक्षण के बारे में बताया। कहा कि स्वयं सेवी एक विद्यार्थी के रूप में अध्ययन करने के साथ-साथ समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयं सेवियों द्वारा सबसे पहले महाविद्यालय पुस्तकालय प्रांगण के आसपास कटीली झाड़ियों को साफ किया गया और मुख्य द्वार के अंदर की तरफ से खरपतवार को हटाया गया। साथ ही पौधों को पानी दिया गया। स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय के समीप जल स्रोत के आसपास फैले कचरे को इकट्ठा करते हुए एक स्थान पर ढेर लगाने के पश्चात उसका निस्तारण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना सह प्रभारी डा. प्रमिल्ला चौहान, डा. विनोद कुमार, अंजू नेगी, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।