कोटद्वार में भूख हड़ताल पर रहे स्टेशन मास्टर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रात्रि ड्यूटी भत्ता रोकने के विरोध में केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शनिवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भूख हड़ताल पर रहे। रात्रि भत्ता संबंधी आदेश को लेकर स्टेशन मास्टरों में रोष है।
रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत व कमल सिंह नेगी ने बताया कि रात्रि भत्ता संबंधी आदेश को लेकर स्टेशन मास्टरों में रोष है। केंद्रीय कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशन में पूरे देश में स्टेशन मास्टर इस आदेश के विरोध में शनिवार को भूख हड़ताल पर रहे। उन्होंने बताया कि जब तक इस आदेश को रद्द नहीं किया जाता, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में आंदोलन जारी रहेगा।