कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय न खुलने से आहत पूर्व सैनिक ने दी आत्मदाह की चेतावनी 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव सुभाष कुकरेती ने कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय न खुलने व लालढांग चिल्लरखाल का निर्माण ना होने पर 2021 जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में आत्मदाह की चेतावनी दी है। परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने कहा कि नगर निगम यदि गृहकर की जगह सम्पति कर लागू करता है तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को बदरीनाथ मार्ग स्थित होटल में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव में कोटद्वार विकास को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा की गई झूठी घोषणाओं से जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में विकास कार्य ठप पड़े हुए है। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कोटद्वार में केन्द्रीय विद्यालय खोलने, लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग का निर्माण कराने सहित अन्य कई घोषाणाएं की थी, लेकिन उत्तराखण्ड सरकार के पौने चार साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी ना तो केन्द्रीय विद्यालय खुल पाया है और ना ही लालढांग-चिल्लरखाल मार्र्ग बन पाया है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता केन्द्रीय विद्यालय खोलने, लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग बनाने की मांग पिछले कई सालों से कर रही है, लेकिन अभी तक उक्त मांगों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। बैठक में परिषद के सचिव सुभाष कुकरेती ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केन्द्रीय विद्यालय भवन का निर्माण कार्य व चिल्लरखाल रोड़ का निर्माण कार्य दिसम्बर तक शुरू नहीं हुआ तो वह 2021 माह जनवरी के प्रथम सप्ताह में आत्मदाह करने को मजबूर होगें। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने उन्हें एक बार पुन: विचार करने को को कहा परन्तु वे अपनी घोषणा पर अडिग रहे। मीडिया प्रभारी बलवान सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिक का आत्मदाह कदम उठाना प्रदेश सरकार के लिए कलंक है। सरकार को केन्द्रीय विद्यालय व चिल्लरखाल मार्ग का कार्य अति शीघ्र करना चाहिए। बैठक में सीपी धूलिया, सीपी डोबरियाल, गोपाल सिंह नेगी, सतेन्द्र सिंह रावत, सुरेश, सुभाष कुकरेती, अनूप बिष्ट, बलवार्न ंसह रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, उमेद सिंह, एसके नौगांई आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!