जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत श्याम सुंदरी मंदिर देवीडांडा में पेयजल योजना का लोकार्पण हुआ। स्थानीय ग्रामीण विक्रम सिंह नेगी के बेटे जितेंद्र नेगी और बेटी संजना की कंपनी विधाता एनर्जी ने सोलर पंपिंग से मंदिर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचा दिया है। इस योजना में सात लाख की लागत आई है।
बतौर मुख्य अतिथि विक्रम सिंह नेगी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि योजना से मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष रूपचंद्र लखेड़ा ने इस पुनीत कार्य के लिए समिति की ओर से उनके परिवार का आभार जताया। इससे पूर्व तक अत्यधिक ऊंचाई पर होने के कारण मंदिर तक सामान्य पेयजल लाइन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। जिससे मंदिर में पेयजल सुविधा न होने के कारण सिद्धखाल से मंदिर तक खच्चरों से पेयजल पहुंचाया जाता था। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव सुभाष चंद्र, कोषाध्यक्ष विनय मोहन आदि उपस्थित रहे।