हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद की भारी किल्लत उठानी पड़ रही है। गोदाम पर खाद आते ही किसानों ने खाद को हाथों हाथ उठा लिया। समितियों पर पिछले कई महीनों से खाद की कमी के चलते किसान निजी दुकानों से खाद उठाने को मजबूर हैं। रानीमाजरा गन्ना समिति गोदाम पर शुक्रवार को एक गाड़ी यूरिया खाद आई। इस किसानों ने हाथों हाथ उठा लिया। खाद लेने के लिये गोदाम पर किसानों की भारी भीड़ लग गई सभी किसानों को जरूरत के आधार पर खाद उपलब्ध हो गई। किसान अरविंद कुमार, बाबूराम, श्याम सिंह, तिलकराम, सोनू, राजकुमार, प्रदीप कुमार, नवीन, वीरेंद्र, सुरेंद्र, मांगेराम, बीरम सिंह आदि ने बताया पिछले कई महीनों से गन्ना समिति के गोदाम व किसान सहकारी समितियों पर खाद की कमी है।