ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल निगम लगा रहा कैंप, विलंब शुल्क माफ करेगा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद जिले में उत्तराखंड पेयजल निगम उपभोक्ताओं का विलंब शुल्क एक सौ फीसदी माफ कर रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा और बकाया राशि जमा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाया जा रहा है। बकाया राशि एक मुश्त जमा करने पर उपभोक्ता को लाभ मिलेगा। बकायादार उपभोक्ता 31 मार्च 2025 तक सीएम की घोषणा का लाभ उठा सकते हैं। बुधवार को उत्तराखंड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता ने बताया कि सीएम की घोषणा के क्रम में शासन ने राज्य के सभी जल और सीवर उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 तक के बकाया बिलों का भुगतान एक मुश्त जमा करने की दशा में विलंब शुल्क की धनराशि को शत प्रतिशत माफ करने का शासनादेश जारी किया गया है। शासनादेश जारी होने के बाद जिले के कैंप लगा कर लोगों का विलंब शुल्क माफ किया जा रहा हैं।