जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत ग्रोथ सेंटर सिगड्डी स्थित केएमसी फैक्ट्री के कर्मचारियों ने एक बार फिर फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ मोच खोल दिया है। कर्मचारियों का आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन ने उन्हें दो माह से वेतन नहीं दिया है और कटौती के बाद भी नौ माह का पीएफ जमा नहीं कराया है। पीड़ित कर्मचारियों ने बुधवार को मामले में थाने पहुंचकर फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है।
सोमवार को केएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड के कर्मचारी थाने पहुंचे, यहां उन्होंने निवर्तमान पार्षद सौरभ नौडियाल के नेतृत्व में पुलिस को मामले में तहरीर दी। तहरीर में कर्मचारियों ने कहा कि वह पिछले कई सालों से फैक्ट्री में कार्य करते आ रहे हैं। प्रबंधन की ओर से उन्हें पिछले दो माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा वेतन से कटौती करने के बाद भी नौ माह का पीएफ भी जमा नहीं कराया है। तहरीर में पीड़ित कर्मचारियों ने पुलिस से उनकी समस्या का निराकरण करवाने की मांग की है। तहरीर देने वालों में अमित, दरान सिंह, अजय, शोभित शर्मा, संतोषी, उमेश, ऋषि ध्यानी आदि शामिल रहे।