रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ एनएसएस शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है।
शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र कुकरेती, मिथलेश बलोधी, सुनील प्रकाश मधवाल, कार्यक्रम अधिकारी दामोदर प्रसाद, शिक्षक अभिभावक एसोसएिशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार भंडारी, प्रकाश चंद्र ने संयुक्त रूपी से दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथि दलीवर सिंह रावत, दयानंद भट्ट, मोहन धूलिया, महानंद ध्यानी, किरत सिंह पंवार, भारत सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह रौतेला ने स्वयं सेवियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कालेज घमंडपुर में भी एनएसएस शिविर का समापन हो गया। पुलिस ने छात्राओं को वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति भी जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम अधिकारी एकता वर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा व कांस्टेबल अमरजीत सिंह ने छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कहा कि हमें पूरी सावधानी के साथ इंटनेट का उपयोग करना चाहिए। किसी भी अंजान एप का इस्तेमाल हमें मुसीबत में डाल सकता है। साइबर अपराध से संबंधित घटना होने पर इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने या कोतवाली में करें। फोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक या अपनी निजी जानकारी न दें। इस दौरान शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी का पुरस्कार चित्रकला, निकिता, शिवानी व माही को दिया गया। एनएसएस की सह अधिकारी कुसुम रावत ने शिविर में मिलने वाली जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि एनएसएस हमें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।