12 को एक मंच पर आएंगे महापौर के प्रत्याशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच की ओर से 12 जनवरी को महापौर के सभी प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्या के निराकरण को लेकर महापौर प्रत्याशियों की योजनाओं को जानना है।
मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व कार्यक्रम संयोजक गोविंद डंडरियाल ने बताया कि निकाय चुनाव में महापौर के प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर बड़े-बड़े वायदे कर रहे हैं। लेकिन, इन वादों को पूरा करने के लिए उन्होंने क्या तैयारी है। यह कोई भी बेहतर तरीके से नहीं बता पा रहा हैं। कहा कि जनता शहर के बेहतर विकास के लिए बेहतर प्रत्याशी को चुन सकें इसके लिए 12 जनवरी को मालवीय उद्यान में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में प्रत्याशियों से उनकी प्राथमिकताएं, कार्य योजनाएं व इन योजनाओं को पूरा करने का विजन जाना जाएगा।