कोटद्वार-पौड़ी

कोटद्वार के खिलाड़ियों ने जीते कांस्य व रजत पदक

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नैनीताल में आयोजित राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में कोटद्वार के खिलाड़ियों ने कांस्य व रजत पदक जीते हैं। खिलाड़ियों की इस सफलता पर स्टेडियम के कोच व खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।
आठ से दस जनवरी तक नैनीताल में बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। स्टेडियम के इंचार्ज व बाक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में स्टेडियम के खिलाड़ी धीरज कोरंगा ने 51-54 किग्रा भार वर्ग, सलमान ने 60-63.5 किग्रा भार, अभिषेक बिष्ट ने 63.5-67 किलोग्राम भार और हिमांशु बिष्ट ने 67-71 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। बालिका वर्ग में मानसी नेगी ने 63-66 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, शालनी भंडारी ने 60-63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में आयन खान व दीपिका ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। बाक्सरों को जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप कुमार ने भी सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!