गढ़वाल राइफल्स ने बनाई फाइनल में जगह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में गढ़वाल राइफल्स ने पेनाल्टी शूट के जरिए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टूर्नामेंट देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में स्व. शशिधर भट्ट स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने युवाओं को सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर खेल के प्रति जागरूक किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गढ़वाल राइफल्स व अरेवा नोएडा के बीच खेला गया। शुरूआती दौर से ही दोनों ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिए। लेकिन, कोई भी आक्रमण गोल में तब्दील नहीं हो पाया। मैच के 40वें मिनट में गढ़वाल राइफल्स की टीम के एंजेल रावत ने अपनी टीम के लिए पहला गोल दाग मुकाबले में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन, यह बढ़त लंबे समय नहीं रह पाई और मध्याह्न के बाद 54वें मिनट में अरेवा नोएडा के वारी ने गोल दाग मुकाबले को 1-1 पर ला दिया। मैच का टर्निंग प्वाइंट 80वें मिनट में आया, जब नोएडा के नाजिम ने एक और गोल दोग टीम को 2-1 की बढ़त दिली दी। गढ़वाल राइफल्स की टीम ने मैच में वापसी के प्रयास करते हुए हमले तेज कर दिए और अंतिम 89वें मिनट में अनुज नेगी के गोल की बदौलत मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुकाबले का फैसला पैनाल्टी शूट आउट के जरिए किया गया, जिसमें गढ़वाल राइफल्स की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज की।