नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय को हाईटेक बनाया जाएगा। कुलपति प्रो. डीएस रावत की पहल पर लाइब्रेरी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरों में अध्ययनरत छात्रों को डिजिटल और तकनीकी रूप से सशक्त पुस्तकालय का लाभ मिल सकेगा। केंद्रीय पुस्तकालय में डिजिटल संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है, जिससे छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। ई-बुक्स, शोध पत्र, डिजिटल पत्रिकाएं और विभिन्न विषयों से संबंधित संसाधनों को जोड़ा जा रहा है। इससे छात्रों को अपने अध्ययन के लिए कहीं भी और कभी भी सामग्री तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल संसाधनों के अतिरिक्त पारंपरिक पुस्तकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि छात्रों को अध्ययन के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने की योजना बनाई है। कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय के हाईटेक बनने से कुमाऊं विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय अध्ययन संसाधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे।