रुड़की। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक के निर्देश के बाद शुक्रवार को रोडवेज डिपो की वर्कशॉप में डग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार डग में बिजली और औजार रखने की समूचित व्यवस्था की गई है। इसके अलावा डग के आसपास के क्षेत्र की मरम्मत का काम भी किया जाएगा। गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने रुड़की रोडवेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जर्जर भवन और जर्जर वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया कि वर्कशॉप में बसों की मरम्मत करने की जगह यानी डग जर्जर हाल में पड़ी है। कर्मचारियों को टूटी डग के चलते बस ठीक करने में दिक्कत आती है। अंधेरा होने से भी मरम्मत कार्य में दिक्कत होती है।