पिथौरागढ़। डीएम विनोद गोस्वामी ने मतदान को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को जिला सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि मतदान व मतगणना को लेकर कर्मियों को पूरी तैयारी रखनी होगी,जिसमें गलतियों की गुंजाइश न रहे। डीएम ने हिस्ट्रीशीटरों पर अभी तक की कार्रवाई का ब्यौरा देने, पानी,लाइट सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के बारे में पूरी तैयारी करने को कहा। इस दौरान एसपी रेखा यादव,सीडीओ डॉ.दीपक सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।