जयन्त प्रतिनिधि। थलीसैंण : जनपद में निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का प्रचार लगातार तेजी पकड़ रहा है। अब प्रचार के लिए महज चार दिन का समय शेष बचा है ऐसे में हर कोई अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। प्रत्याशी अपने पक्ष में स्टार प्रचारकों को लाकर जनसम्पर्क कर रहे हैं।
नगर पंचायत थलीसैंण के अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी विनीता नेगी एवं सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनसभा की। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष और चारों वार्डों के सभासद प्रत्याशी भारी बहुमत विजयी होगें। इस अवसर पर जिला प्रभारी विजय कपरवाण, नगर पंचायत प्रभारी थलीसैंण नरेंद्र सिंह भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान आंनद सिंह नेग, जय सिंह, हरी सिंह, दलीप सिंह नेगी आदि मौजूद थे।