जयनत प्रतिनिधि। कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने घराट-मुंडला व लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग उठाई।इस समस्या के संबंध में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। बताया कि उत्तराखंड का अधिकांश भाग वन क्षेत्र से सटा हुआ है। ऐसे में गांव को सड़क से जोड़ने में काफी परेशानियां हो रही है। वन कानून के कारण सैकड़ों गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं। घराट-मुंडला व लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग भी इसका दंश झेल रहा है। सुविधा के अभाव में गांव खाली होते जा रहे हैं। कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने घाड़ क्षेत्र में पर्यटन के रूप में विकसित करने का सपना देखा था। लेकिन, सड़क नहीं होने से उनका सपना धरातल पर नहीं उतर पा रहा है। कहा कि यही स्थिति लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की भी बनी हुई है। स्थानीय जनता लगातार मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। लेकिन, हर बार वन कानून को बताकर पल्ला झाड़ दिया जाता है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह नेगी, नारायण सिंह नेगी, गंभीर सिंह असवाल, चंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।