गोदियाल ने निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का किया दावा
रुद्रप्रयाग : निकाय चुनाव में मतदान से पहले रुद्रप्रयाग में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नगर में रैली निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने भी प्रतिभाग किया। सोमवार को बेलनी से शुरू हुई कांग्रेस की रैली मुख्य बाजार होते हुए नए बस अड्डा पहुंची। जहां जनसभा आयोजित की गई। इससे पहले गणेश गोदियाल ने नपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक भंडारी के लिए जनता से समर्थन मांगा। बस अड्डे में आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता का अपार समर्थन देखकर यह तय हो गया है कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग में कांग्रेस की जीत निश्चित है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी दीपक भंडारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह योग्य और कर्मठ व्यक्ति हैं, इसलिए जनता उन्हें अपना समर्थन देकर नगर पालिका अध्यक्ष बनाने में पूरा सहयोग देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों पर भी प्रहार किए। (एजेंसी)