31 जनवरी तक करें जेआरएफ पद के लिए आवेदन
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के बागवानी विभाग में जेआरएफ पद के लिए 31 जनवरी को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। मेसर्स टेफ्रा बायो साइंस एलएलपी, नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित परियोजना के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। स्वीट चेरी फसल पर जिबरेलिक एसिड तकनीकी की जैव-प्रभावकारिता और फाइटोटॉक्सिसिटी मूल्यांकन नामक परियोजना में जेआरएफ के पद के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बागवानी विभाग में पहुंच प्रतिभाग कर सकता है। परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. तेजपाल बिष्ट ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपना संक्षिप्त बायोडाटा समेत अंकपत्र, प्रमाण पत्र आदि साथ लाना आवश्यक है। साथ ही परिचय पत्र तीस जनवरी तक मेल के माध्यम से जमा करवा दें। (एजेंसी)