जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतपुली से करीब दो किलोमीटर पहले एक होटल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में पीआरडी जवान सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है। क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि टाटा पंच कार करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। तत्काल ही एसडीआरएफ टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और कार में मौजूद तीन घायलों को खाई से निकल सड़क में ले आए। जहां से तीनों को 108 आकस्मिक चिकित्सा वाहन से उपचार के लिए हंस चिकित्सालय में भेजा गया। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि घायलों में पीआरडी जवान प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत ग्राम चमाली निवासी नरेंद्र सिंह, जनपद बिजनौर के अंतर्गत ग्राम पूरनपुर (मुर्तजापुर) निवासी भूपेंद्र सिंह और नजीबाबाद कोतवाली के अंतर्गत ग्राम समीपुर निवासी उत्कर्ष सैनी शामिल हैं।