जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पुराना सिद्धाबली मार्ग स्थित एक भवन के समीप संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ है।
शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पुराना सिद्धबली मार्ग में एक बंद भवन के समीप युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना है। आसपास पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति पिछले कई माह से सड़क पर ही भटकता रहता था।