देहरादून। मां शाकंभरी देवी सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। तय किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह मां योग माया मंदिर खुड़बुड़ा में होगा। समिति संस्थापक अध्यक्ष बालेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा। सर्वप्रथम मां की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। 102 वर्षीय शांति सकलानी द्वारा ध्वजl रोहण होगा किया जाएगा। मौके पर बालेश कुमार गुप्ता, सुधीर जैन, विनोद कश्यप, आलोक जैन, दयालचंद गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, प्रेम प्रकाश जोशी, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, शिवम गुप्ता, अनिरुद्ध जिंदल, राकेश दिलावरी, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।