जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से अंतरराष्टीय सम्मेलन-2025 का आयोजन तीस जनवरी से किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों और विदेश से आने वाले शोधकर्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
कालेज के डायरेक्टर एकेडमिक डा. अश्वनी शर्मा ने बताया कि उद्योग और शिक्षा जगत में डिजिटल परिवर्तन की प्रगति (एडीटीआईए) विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन होगा। सम्मेलन का बतौर अतिथि भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के महाप्रबंधक अंबरीस त्रिपाठी व वशिष्ट अतिथि देव संस्कृति विश्व विद्यालय के डीन अभय सक्सेना शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के छात्र-छात्राएं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे।