ग्रामीणों की समस्याओं का करेंगे निस्तारण
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय अधिकारी गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का भौतिक स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही उस ग्राम में जल संरक्षण एवं जल संवद्र्धन से संबंधित कार्यों की निगरानी करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अधिकारी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायत की भ्रमण आख्या जिला कार्यालय व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि माह जनवरी हेतु जारी रोस्टर के अनुसार उप वन संरक्षक कल्याणी विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत भैंसगांव में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगी। इसी तरह अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत कमेड़ा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ग्राम पंचायत आगर में तथा परियोजना निदेशक विमल कुमार ग्राम पंचायत मयकोटी में ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कांदी में तथा उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष धिल्डियाल ग्राम पंचायत क्वीली में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत उरोली में तथा उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ग्राम पंचायत दैड़ा में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे ग्राम पंचायत तिनसोली, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड खुशवंत सिंह चैहान सौड़ भट्टगांव, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पवन कुमार ग्राम पंचायत उत्तर्सू अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेरणा जगूड़ी विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत ल्वारा तथा प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल उनियाणा में भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करेंगे। इस तरह कुल 45 जनपद स्तरीय अधिकारियों को विकास खंडवार ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है।